देहरादून, अप्रैल 21 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की सत्रांत परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि चार मई हो गई है। जिससें 28 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क और चार मई तक 11 सौ विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को उनके दिए गए परीक्षा केंद्र में समायोजित करने का प्रयास करेगा। आगे उन्होंने सभी शिक्षार्थियों को समय से परीक्षा फॉर्म भरने की सलाह दी। कहा कि शिक्षार्थी WWW.EXAM.IGNOU.AC.IN पर नया पंजीकरण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...