देवघर, अगस्त 1 -- देवघर। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 के समन्वयक डॉ.रामकृष्ण चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की तिथि का विस्तार किया गया है। नामांकन व री-रिजस्ट्रेशन तिथि का विस्तार करते हुए 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है। जो शिक्षार्थी अभी तक नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाया है,वह इग्नू के आफिसियल वेवसाईट पर सर्च कर 15 अगस्त 2025 तक नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड -87012 में स्नातक कला एवं वाणिज्य के ऑनर्स और पास कोर्स तथा स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। विशेष जानकारी के लिए महाविद्यालय में आकर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...