देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। इग्नू अध्ययन केंद्र 3609 ए एस कॉलेज देवघर में शुक्रवार को इग्नू के जुलाई सत्र में नामांकन के लिए बीसीए और बीबीए छात्र-छात्राओं के बीच एक जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के क्षेत्रीय निदेशक प्र. डॉ.अरविंद मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जो नेक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेडेड है तथा ज्ञान उपार्जन एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत में सर्वोत्तम विश्वविद्यालय है। इस दौरान इग्नू अध्ययन केंद्र 3609 के समन्यवक डॉ.जानकी नंदन सिंह ने कहा कि इग्नू में नामांकन तथा री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक विस्तारित की गई है। इग्नू में समय पर सत्र संचालन एवं परीक्षाएं संपन्न की जाती हैं। जिसके कारण यह अनेकों लाभप्रद कोर्सेज पूरा कर छात्रों को लाभ पहुंचात...