दुमका, जुलाई 22 -- दुमका। संताल परगना कॉलेज, दुमका स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 3604 की समन्वयक प्रो पूनम बिंझा ने जानकारी दी कि जुलाई सत्र 2025 के लिए नामांकन और री- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्धी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में ऑनलाइन दोनों ही मोड में शिक्षा उपलब्ध है। इग्नू अध्ययन केंद्र 3604 के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रतिष्ठा एवं सामान्य तथा स्नातकोत्तर (हिन्दी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी), पीजीडीआरडी, डिप्लोमा सहित विभिन्न सर्टिफिकेट कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रो पूनम बिंझा ने बताया एसटी एवं एससी छात्रों के लिए बीए (सामान्य) बीएससी (सामान्य) और बी कॉम (सामान्य) पाठ्यक्रमों में नामांकन निःशुल्क है। इस अध्ययन क...