कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई 2025 तक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से नामांकन और पुनः पंजीयन करा सकते हैं। यह जानकारी जेजे कॉलेज, कोडरमा में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. निकहत परवीन ने दी। उन्होंने बताया कि नए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। वहीं जो छात्र पूर्व से इग्नू में नामांकित हैं, वे भी 15 जुलाई तक अपना पुनः पंजीकरण सुनिश्चित कर लें। डॉ. परवीन ने इच्छुक छात्रों से अपील की कि वे समय पर प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की अ...