बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया की विद्यार्थी विभिन्न स्नातक परास्नातक डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, व एमकॉम तथा अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in व http://www.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर विद्यार्थी प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। अध्ययन केंद्र बरेली कॉलेज की समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी किसी भी जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक डॉ. बृजवास कुशवाहा, डॉ. अंकुर श्रीवास्...