रांची, जून 26 -- रांची। इग्नू में जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र से नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधन कौशल पर नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक इस कार्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं। इग्नू द्वारा इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अपने आधिकारिक पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध कराई गई है। इसमें शैक्षणिक विवरण, नामांकन प्रक्रिया एवं अन्य दिशानिर्देश शामिल हैं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...