फरीदाबाद, जुलाई 16 -- पलवल। इग्नू में दाखिला लेने या री-रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख अब 31 जुलाई 2025 कर दी गई है। पहले यह तिथि 15 जुलाई थी। छात्र अब इस तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मपाल ने बताया कि जुलाई 2025 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन से पहले एबीसी आईडी के माध्यम से डीईबी-आईडी बनाना जरूरी है। क्षेत्रीय केंद्र करनाल का कोड 10 दर्ज करना होगा। उन्होंने बताया कि री-रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर कोर्स चुनकर फीस भरनी होगी। इग्नू 300 से अधिक ...