काशीपुर, जून 18 -- काशीपुर। राधेहरि महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में बुधवार को सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इग्नू की ओर से जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर के अनेक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत शुल्क मुक्त की सुविधा दी गई है। डॉ. अमादुद्दीन अहमद ने बताया कि प्रवेशार्थी विवि की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अध्ययन केंद्र पर संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...