रांची, जनवरी 30 -- रांची। इग्नू के जनवरी सत्र में एमएससी केमेस्ट्री में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। नई शिक्षा नीति पर आधारित कोर्स में इच्छुक अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं। इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यह कोर्स न्यूनतम दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष के लिए होगा। अंग्रेजी माध्यम से कोर्स होगा। इसके लिए प्रतिवर्ष 20,200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। यह जानकारी वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...