औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। इसे लेकर सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद स्थित इग्नू स्टडी केंद्र में खुशी का माहौल रहा। सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य सह इग्नू स्टडी केंद्र निदेशक डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि इग्नू लर्निंग सेंटर सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद से स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, हिन्दी एवं स्नातक इतिहास, उर्दू, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। अन्य कई विषयों की भी यहां दूरस्थ शिक्षा माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी। प्राचार्य ने कहा कि इग्नू का मिशन स्पष्ट है सभी को, हर जगह सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा...