देहरादून, फरवरी 3 -- इग्नू ने किसी भी कोर्स में दाखिले या पुन पंजीकरण की डेट बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक पंजीकरण या पुन: पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके अलावा इस सत्र से एमएससी बायोकैमेस्ट्री का कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। उसके लिए भी आवेदन शुरू हो गए हैं। देहरादून केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विज्ञान,फार्मेसी,बीटेक, बायोटेक,कृषि, पशु चिकित्सा,नर्सिंग, चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी और चिकित्सा में स्नातक की डिग्री के साथ बारहवीं भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर किए जा सकते हैं। ये मिलेंगे कैरियर के अवसर अनुसंधान या परियोजना वैज्ञानिक अस्पतालों या न...