रुद्रपुर, जून 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रही परीक्षाओं का शनिवार को इग्नू देहरादून के सहायक निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षार्थियों की गहन तलाशी कर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रसाद ने केंद्र पर उपस्थित विद्यार्थियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई का समाधान भी किया। केंद्र समन्वयक डॉ. चंद्रपाल ने सहायक निदेशक के समक्ष असाइनमेंट मूल्यांकन, काउंसलरों के रुके हुए पारिश्रमिक, एमएससी भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजन, 24 नए कोर्स के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाने और नियमित कक्षाओं के संचालन जैसी विभिन्न समस्याओं क...