नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दक्षिणी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के आवासीय परिसर में आठ फुट लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इग्नू के सुरक्षा प्रभारी को गुरुवार की देर रात किसी ने आवासीय परिसर में अजगर दिखने की सूचना दी। इस पर तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को सूचना दी गई। टीम ने इंडियन रॉक पायथन प्रजाति के अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...