बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 39वें दीक्षांत समारोह के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी की है। दिसंबर 2024 व जून 2025 की सत्रांत परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थी इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी आवेदन करते समय डिग्री व्यक्तिगत रूप से या पत्राचार द्वारा प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। पीएचडी, एमफिल, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए 600 रुपये, जबकि प्रमाण-पत्र और पीजी प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित है। उप निदेशक डॉ. अनामिका सिन्हा ने विद्यार्थियों से आवेदन की पावती सुरक्षित रखने की अपील की। किसी असुविधा की स्थिति में अभ्यर्थी इग्नू क...