नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इग्नू ने अपने 40वें स्थापना दिवस पर सीआईआई करियर एज अकादमी की शुरुआत की है। विश्वविद्यालय का कहना है कि यह पहल छात्रों और पेशेवरों को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कौशल देने में महत्वपूर्ण होगी। अकादमी के तहत रोजगार केंद्रित प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण मॉड्यूल और उद्योग आधारित कार्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कंजीलाल ने इसे शिक्षा और उद्योग के बीच मजबूत साझेदारी बताते हुए कहा कि इससे छात्रों की रोजगार संभावनाएं बढ़ेंगी और देश को कौशलयुक्त कार्यबल मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...