अयोध्या, जुलाई 19 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि जुलाई- 2025 सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से ओडीएल मोड में तथा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...