नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने कार्यरत नर्सों के लिए एक नया छह माह का प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में नर्स प्रबंधकों की प्रबंधन क्षमताओं को सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम इग्नू की स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधन के सिद्धांतों का प्रयोग, अस्पताल संचालन में अन्य विभागों से समन्वय, स्टाफ की नियुक्ति और प्रशिक्षण, संसाधनों का प्रबंधन, रोगी सुरक्षा, गुणवत्ता सुनिश्चित करना और मान्यता प्रक्रियाओं में भागीदारी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण मिलेगा। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीव...