मुरादाबाद, फरवरी 3 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने जनवरी सत्र 2025 के लिए नए प्रवेश और अगली कक्षा व सेमेस्टर के लिए पुन: पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) की तिथि आगे बढ़ा दी है। पहले दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। अब नए अथवा पुराने दोनों प्रकार के अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषय क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा दी जाती है। अपने रुचि के विषय में प्रवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिंदू कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।...