जमुई, जुलाई 4 -- जमुई, निज संवाददाता शहर के सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय परिसर में संचालित इग्नू टर्म इंड की परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को इग्नू के समन्वयक डा. निरंजन कुमार दूबे द्वारा पकड़ा गया। जिसकी पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव निवासी चंतरानंद यादव का पुत्र अभिराज कुमार के रूप में हुई है जो झाझा थाना क्षेत्र के विपिन कुमार यादव के बदले एमए की परीक्षा दे रहा था। इसे लेकर समन्वयक द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें बताया गया कि अभिराज कुमार द्वारा विपिन कुमार के बदले एमए की परीक्षा दे रहा था। हस्ताक्षर मिलान के दौरान विपिन कुमार का हस्ताक्षर नहीं मिलने पर जब उक्त युवक की जांच किया गया तो पता चला कि वह विपिन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा है जो परीक्षा नियम के विरुद्ध...