भभुआ, अगस्त 31 -- युवा पेज की खबर इग्नू क्षेत्रीय निदेशक ने शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय का किया निरीक्षण अध्ययन केंद्र की शैक्षणिक गुणवत्ता पर दिया बल, नियमित परामर्श सत्र आयोजित करने की कही बात भभुआ,एक प्रतिनिधि। शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र का औचक निरीक्षण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय पटना क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मोहम्मद सफदरे आज़म द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार पांडेय एवं अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. राजन सिंह , सहायक समन्वयक डॉ. पंकज सिंह,सहायक अमित कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने भी निदेशक महोदय का हार्दिक स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. मोहम्म...