पूर्णिया, मई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रवीण प्रलयंकर सोमवार को पूर्णिया कॉलेज स्थित शिक्षार्थी सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षार्थियों की समस्याओं से अवगत होने के उपरांत उसका समाधान किया। इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र के समन्वयक प्रो. डॉ. रामदयाल पासवान ने बताया कि सोमवार को शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णिया कॉलेज का दौरा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रवीण प्रलयंकर के द्वारा किया गया। इस दौरान सहायक क्षेत्रीय निदेशक शिक्षार्थियों की समस्याओं से अवगत हुए और उसका तुरंत निदान भी किया। इस अवसर पर डॉ. मुजाहिद हुसैन, डॉ. सीता कुमारी, ज्ञानदीप गौतम, सुरज कुमार, सुमी दत्ता, सुरेश कुमार चौधरी, रितेश कुमार, सुंदर कुमार, मिट्ठू कु...