दरभंगा, सितम्बर 12 -- दरभंगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है 15 सितंबर तक चलेगा। इस क्रम में गुरुवार को स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ एवं कार्यस्थल पर साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता में क्षेत्रीय केंद्र के कर्मचारियों एवं इग्नू में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में लोगों ने शपथ ली कि हम अपने आसपास, गली, मोहल्ले एवं कार्यस्थल पर गंदगी नहीं फैलाएंगे। लोगों ने स्वीकार किया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में सहायक सिद्ध होगा। कर्मियों ने क्षेत्रीय केंद्र परिसर में साफ-सफाई भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...