चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर 0525 द्वारा सीआरपीएफ 197 बटालियन चाईबासा में प्रमोशन मीटिंग का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ. सुचिता बाड़ा ने सबका स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने सभी को इग्नू के स्थापना के उद्देश्य से अवगत कराया और कहा कि इग्नू जन जन का विश्वविद्यालय है। यह भारत के दूरवर्ती विश्वविद्यालयों में पहला स्थान रखता है साथ ही नैक के द्वारा ए प्राप्त विश्वविद्यालय है। असिस्टेंट कॉर्डिनेटर डॉ. अर्पित सुमन ने इग्नू के शैक्षिक अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान समय में इग्नू में 300 से अधिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। बैठक में सीआरपीएफ के जवानों ने प्रश्न पूछे। इसका उत्तर इग्नू समन्वयकों ने दिया। इस मीटिंग में सीआरपीएफ के 60 जवान शामिल हुए और डिप्टी कमांडेंट डीएन सिंह ने इस मीटिंग की काफी सराहना की।...