वाराणसी, अप्रैल 28 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से राजर्षि सेमिनार हाल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों की परिचय सभा रविवार को हुई। मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएन त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू देश के गरीब से गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए अपने द्वार खोले हुए हैं। विद्यार्थियों को इग्नू के टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम में फेसबुक, यूट्यूब एवं विभिन्न टीवी चैनलों, ऑनलाइन पाठ्यक्रम, इनोवेशन क्लब, रोजगारपरक पाठ्यक्रमों, प्रवेश की वैधता और क्रेडिट सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी। समन्वयक प्रो. संजय कुमार शाही ने विभिन्न परामर्श कक्षाओं, सत्रीय कार्य एवं सत्रांत परीक्षा आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक समन्वयक प्रो. आरएस रघुवंशी ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के बारे में अवगत कराया। अध्यक्षतता...