दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका। संताल परगना महाविद्यालय दुमका स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र (3604) में जुलाई सत्र 2025 के नव-नामांकित शिक्षार्थियों के लिए अभिप्रेरणा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर विशेष अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अरविंद मनोज कुमार सिंह उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को इग्नू विश्वविद्यालय की ओपन एंड डिस्टेन्स लर्निंग प्रणाली, अध्ययन सामग्री, परामर्श सत्र, सत्रीय कार्य जमा करने की प्रक्रिया और परीक्षा की दिशानिर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी देना होता है। इस मौके पर उपस्थित शिक्षार्थियों को इग्नू और उसके पाठ्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...