चाईबासा, दिसम्बर 1 -- चाईबासा, संवाददाता। महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर 0525 में अभिप्रेरणा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जुलाई सत्र में नव नामांकित शिक्षार्थी उपस्थित हुए। इस बैठक में समन्वयक डॉ. सुचिता बाड़ा ने सभी का स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला बाला सिन्हा ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम में महिला कॉलेज चाईबासा में इग्नू का अध्ययन केंद्र है। वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रयासरत हैं। मौके पर इग्नू स्टडी इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय से डॉ. रागनी ने सभी शिक्षार्थियों को इग्नू के शिक्षा और मूल्यांकन पद्धति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इग्नू का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना है। इग्नू में छात्र अपनी सुविधा और गति के मुताबिक पढ़ाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट प्रोग्राम से लेकर पीएचडी तक की शिक्...