रांची, जुलाई 16 -- रांची। इग्नू में जुलाई-2025 शैक्षिक सत्र में सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में ऑनलाइन मोड व ओडीएल मोड, दोनों के लिए नामांकन और पुनः पंजीकरण की तिथि 31 जुलाई, तक बढ़ा दी गई है। नामांकन /पुनःपंजीकरण लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ https://onlinerr.ignou.ac.in व नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी इग्नू की बेवसाइट- www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को स्नातक सामान्य, बीकॉम सामान्य व बीएससी सामान्य, पाठ्यक्रमों के शुल्क में 50 प्रतिशत छूट के साथ नामांकन दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...