रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए पुनःपंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। विश्वविद्यालय ने बैचलर्स डिग्री द्वितीय व तृतीय वर्ष, मास्टर्स डिग्री द्वितीय वर्ष और सभी सेमेस्टर-आधारित कंप्यूटर व मैनेजमेंट कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पुनःपंजीकरण लिंक अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए पुनःपंजीकरण करा सकते हैं, चाहे उन्होंने पूर्व परीक्षा दी हो या नहीं अथवा पंजीकृत पाठ्यक्रम पूर्ण किया हो या नहीं। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह प्रक्रिया सरल और पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। पुनःपंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www....