कटिहार, जून 21 -- कटिहार, निज संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जून 2025 की सत्रांत परीक्षा का संचालन जिला में डीएस कॉलेज और एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र पर भी 12 जून से शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में हो रहा है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय कार्यालय से ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। 20 जून को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय सहरसा के उप क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण प्रलंयकर ने डीएस कॉलेज और महिला कॉलेज का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के संचालन पर संतोष जताया। डीएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ विलास कुमार झा और सहायक समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का परीक्षा के संचालन में सख्ती से पालन किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक उपकरण, मोबाइल, पुस्तकें ,च...