गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला । इग्नू अध्ययन केंद्र केओ कॉलेज गुमला में जनवरी 2026 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। खास बात यह है कि बीए और बीकॉम में 45 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सीधे नामांकन करा सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 45 प्रतिशत से कम अंक होने पर भी बीए और बीकॉम के ऑनर्स पाठ्यक्रमों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है।साथ ही जनवरी 2026 सत्र के लिए स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में भी नामांकन शुरू हो चुका है। इच्छुक विद्यार्थी समय रहते अपना नामांकन सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए छात्र इग्नू अध्ययन केंद्र केओ कॉलेज गुमला कार्या...