मुरादाबाद, जून 18 -- हिंदू कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र पर 12 जून से इस सत्र की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसमें 2500 परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं। अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही परीक्षाओं में आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा की टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम में डॉ. शीरान मुखर्जी, डिप्टी डायरेक्टर और डॉ. अंजना, डिप्टी डायरेक्टर शामिल रहीं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा व्यववस्था चाक-चौबंद मिली। जिन परीक्षार्थियों के परिचय पत्र डाउनलोड नहीं हो पाए उन्हें डॉ. अंजना ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने परीक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर ...