चतरा, नवम्बर 30 -- चतरा, संवाददता। चतरा कॉलेज के प्राचार्य सह इग्नू के समन्वयक डॉ मुकेश कुमार झा ने बताया कि इग्नू के सत्रांत परीक्षा 1 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगी। रांची क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर लाना मना है। परीक्षा दो सत्रों में ली जाएगी प्रथम सत्र 10 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय सत्र 2 से 5 तक होगी। परीक्षा केंद्र में परिवर्तन मान्य नहीं होगा। परीक्षार्थी अपने साथ इग्नू द्वारा जारी पहचान पत्र परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...