कटिहार, जून 13 -- कटिहार निज संवाददाता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित जून 2025 की सत्रांत परीक्षा जिला में डीएस कॉलेज और एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में प्रारंभ हो गई। डीएस कॉलेज केंद्र के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ विलास कुमार झा ने बताया कि प्रथम दिन 271 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें सर्वाधिक 191 इतिहास विषय में हुए। अंग्रेजी विषय में 32 फिजिक्स में 23 केमिस्ट्री में 04 उर्दू में 20 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। बताया कि हॉल टिकट, इग्नू द्वारा जारी परिचय पत्र और इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोडेड प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जाने की अनुमति दी गई। सहरसा केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा निहाल बेग के निर्देशों का अक्षरशः परीक्षा संचालन में पालन कि...