प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा में बुधवार को 97 लोग अनुपस्थित रहे। परीक्षा जनपद के एक मात्र परीक्षा केंद्र एमडीपीजी कॉलेज में हो रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार मिश्र ने केंद्र समन्वयक डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. सीएन पांडेय के साथ परीक्षाओं का निरीक्षण किया। परीक्षा अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि पहले दिन बीए हिन्दी, मानव संसाधन प्रबंध और बीकॉम की परीक्षाएं हुईं। जन सूचनाधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि परीक्षा 14 जनवरी तक चलेगी। बुधवार को तीनों पालियों में कुल 1174 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...