सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज केंद्र पर आयोजित इग्नू की सत्रांत परीक्षा में मंगलवार को कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। सोमवार को भी कदाचार के आरोप में नौ परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया था। इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ. उमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान कार्यालय प्रतिनिधि हरिद्वार ने कदाचार करते मंगलवार को एक परीक्षार्थी को पकड़ा ग। कोऑर्डिनेटर डॉ. शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्मार्ट वाच, इलेक्ट्रॉनिक डिक्शनरी, ब्लूटूथ डिवाइसेज तथा साइंटिफिक कम्प्यूटर आदि लेकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कार्यालय प्रतिनिधि ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में 248 में 239 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 01 ने परीक्षा छोड़ दी । वहीं...