मधुबनी, दिसम्बर 11 -- मधुबनी,एक संवाददाता। आरके कॉलेज अध्ययन केंद्र पर इग्नू में नामांकित स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के विभिन्न डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं की दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा आरके कॉलेज में चल रही है। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार मंडल ने बताया कि इग्नू के दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा 14 जनवरी को समाप्त होगी। इन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हो रहा है। प्रथम पाली का आयोजन 10 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली का आयोजन 2 से 5 बजे तक हो रहा है। इग्नू के द्वारा इस परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई है। इग्नू के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर कदाचार मुक्त संचालित हो रहे परीक्षा का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। परीक्षा में पर्याप्त संख्या में ...