मऊ, जून 26 -- मऊ। डीसीएसके पीजी कांलेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र में चल रही परीक्षाओं का बुधवार को इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. श्रवण कुमार पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें इग्नू की आगामी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया इग्नू में जुलाई सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं और विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र के अधीक्षक आकांक्षा राय ने केंद्र के क्रियाकलापों की जानकारी दी। परीक्षा संचालन के विभिन्न पहलुओं जैसे परीक्षा की शुचिता, प्रश्नपत्रों का रखरखाव एवं गोपनीयता आदि की सघन जांच की। आकांक्षा राय ने डीसीएसके पीजी कालेज में ...