फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- पलवल। इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होंगी और 14 जनवरी 2026 तक चलेंगी। यह जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने दी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 10 जेलों में हैं। जिला करनाल में तीन परीक्षा केंद्र होंगे, जिनमें एक करनाल जेल में है। परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। छात्रों के हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और समर्थ पोर्टल से एनरोलमेंट कार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...