गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2025 सत्रांत परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो इस सत्र की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in से भरे जा सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अपने सत्रीय कार्य संबंधित अध्ययन केंद्र में 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म और सत्रीय कार्य समय पर जमा करना अनिवार्य है। केवल वही छात्र-छात्राएं दिसंबर 2025 सत्रांत परीक्षा में बैठ पाएंगे जिन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी की होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...