पलामू, जून 2 -- मेदिनीनगर। शहर के जीएलए कॉलेज स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर ने रविवार को अभिप्रेरणा बैठक(इंडक्शन मीटिंग) कर विद्यार्थियों को नामांकन, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, पुन: पंजीयन, परीक्षा फार्म भरने आदि की जानकारी दी गई। जीएलए कॉलेज के वर्चुअल क्लास रूम में दिन के 11 बजे से आयोजित अभिप्रेरणा बैठक की अध्यक्षता समन्वयक डॉ आरके झा ने जबकि संचालन डॉ राजेंद्र सिंह ने की। इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों की भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इग्नू के वरिष्ठ काउंसलर डॉ अरूण कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया। डॉ नरेश कुमार साव, डॉ संजीव मिश्रा, डॉ वासुदेव प्रसाद यादव, डॉ नेहा कुमारी, डॉ अनुभा बारला आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...