सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में रविवार को अभिप्रेरणा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में सभी नव नामांकित शिक्षार्थियों का स्वागत इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो विद्याशंकर कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों को पाठ्यक्रम, परीक्षा के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित जन-जन का विश्वविद्यालय है। इसमें अध्ययन करना छात्रों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रों को सत्र नियमित परीक्षा फार्म समय पर भरने की बात कही। उन्होंने छात्रों को निर्भीक होकर अपनी समस्या रखने की बात कही। अंत में प्रश्नावली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गय। कार्यक्रम में प्रो. कौशिक कुमार, डॉ सचिन कुमार, प्रो उर्मिला देवी, प्रो सुषमा बेला लकड़ा सहित कार्यालय के कर्मी नन...