काशीपुर, दिसम्बर 1 -- काशीपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली (इग्नू) के अध्ययन केंद्र राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक प्रातः कालीन सत्र (सुबह 10 बजे से एक बजे तक), सायं कालीन सत्र (अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक) में परीक्षाएं संचालित होंगी। जिन छात्र/छात्राओं ने टर्म एंड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए आवेदन किया था, वे इग्नू की वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. अमादुद्दीन ने बताया कि परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...