प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज स्थित अध्ययन केंद्र में रविवार को नवप्रवेशियों के लिए परिचय एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. राम प्यारे, सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कहा कि इग्नू केवल उच्च शिक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा के लोकतंत्रीकरण का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, संचार कौशल और सेवा-भाव का भी विकास करता है। अध्यक्षता प्रो. अतुल कुमार सिंह ने की। समन्वयक प्रो. आनन्द कुमार ने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, टर्म-एंड परीक्षा, ई-कंटेंट और छात्र सेवा प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी दी। प्रो. एसपी सिंह और प्रो. श्याम कुमार जैन ने इग्नू की अध्ययन प्रणाली ए...