अररिया, अगस्त 2 -- अररिया, वरीय संवाददाता इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख और आगे बढ़ा दी गयी है। यह जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र के कन्हैया मिश्रा ने देते हुए बताया कि इससे पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ चुकी है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। इधर इग्नू समन्वयक डॉ अब्दुस सलाम ने बताया कि जुलाई 2025 सेशन के लिए एडमिशन की आखिरी तारीख फिर आगे बढ़ा दी है। अब इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन 15 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 थी। अब इसे बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इससे पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...