गुमला, जून 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक अंडर-15 में संत इग्नासियुस ने संत पात्रिक को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक-17 में संत इग्नासियुस व बलिका-17 में संत पात्रिक सेंटर विजेता बना। जिला मुख्यालय के संत इग्नासियुस हाईस्कूल स्थित जुबली स्टेडियम में गुमला प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025का मुकाबला आयोजित हुआ। बीईईओ प्रीति कुजूर, बीपीओ ओमप्रकाश दास व संत इग्नासियुस के हेडमास्टर फादर मनोहर खोया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। खिलाड़ियों को टीम भावना व अनुशासन के बीच अपने खेल कौशल के प्रदर्शन का आहृवान किया। प्रतियोगिता के समापन के मौके पर विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर स...