विकासनगर, नवम्बर 3 -- लोक पर्व इगास के उपलक्ष्य में रविवार को भगवानपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोक पर्व केवल आनंद का माध्यम नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक हैं। कहा कि इगास सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज को संगठित रखने का पर्व है, जिसमें लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनते हैं। कार्यक्रम के आयोजक दर्जाधारी भुवन विक्रम डबराल ने कहा कि आज इगास पर्व सिर्फ उत्तराखंड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश और विदेशों में निवास कर रहे उत्तराखंडवासियों भी इसे बड़े उत्साह से मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी इस पर्व को नई ऊर्जा दे रही है और यही हमारी संस्कृति को सशक्त ब...