काशीपुर, नवम्बर 1 -- काशीपुर, संवाददाता। इगास बग्वाल उत्सव (बूढ़ी दीवाली) में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ व माता के निशान के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वहीं चौफला, झोड़ा नृत्य में महिलाएं जमकर झूमी। इस दौरान भेलो करतब भी आकर्षण का केंद्र रहा। शनिवार को पहाड़ी स्वराज संघ द्वारा क्षेत्र में पहली बार आयोजित इगास बग्वास उत्सव को लेकर पर्वतीय समाज में सुबह से ही उत्साह रहा। दोपहर को चामुंडा मंदिर से पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ व माता के निशान के साथ शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई ब्लूमिंग स्कूल के पास पहुंची। जहां मुख्य अतिथि उत्तराखंड पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के एमडी पीसी ध्यानी समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों का पर्वतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आभार जताया। परवरिस स्कूल, ब...