नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भैला ओ भैला, चल खेली औला, नाचा कूदा मारा फाल, फिर बौड़ी एगी बग्वाल... यह गीत इगास पर्व (बूढ़ी दीवाली) पर राजधानी में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी लोगों के घरों में शनिवार को गूंजयमान होगा। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों में इगास पर्व को लेकर उत्साह है। घरों पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान लोग अपने घरों को दीये की रोशनी से सराबोर करेंगे। ऐसे में इगास पर उत्तराखंड की लोक परंपरा एक बार फिर से जीवंत होती नजर आएगी। पहाड़ी लोकसंस्कृति का संगम जगह-जगह देखने को मिलेगा। पर्वतीय अंचल का पर्व इगास शनिवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा। गढ़वाल हितैषिणी सभा इस बार धूम-धाम से इगास महोत्सव का आयोजन कर रही है। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र भैलो, लोक नृत्य, पहाड़ी खान-पान व पकवानों का ...