अलीगढ़, जुलाई 21 -- इगलास, संवाददाता। इगलास का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते कुछ समय से स्वास्थ्य सेवा से अधिक सियासी खींचतान को लेकर चर्चा में है। चिकित्सकों की नियुक्ति और स्थानांतरण अब प्रशासनिक प्रक्रिया से अधिक राजनीतिक सिफारिशों का परिणाम प्रतीत हो रहे हैं। इगलास विधायक की शिकायत पर गभाना स्थानांतरित की गईं डॉ. ज्योति शर्मा सांसद की सिफारिश पर यहां चिकित्सा अधीक्षक पद पर लौटी हैं। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉ. स्कंद राजा चार्ज देकर 15 दिन की छुट्टी पर चले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इगलास में अधीक्षक पद को लेकर बीते कुछ महीनों से चल रहा संघर्ष एक नए मोड़ पर पहुंच गया। पूर्व में नियुक्त डॉ. स्कंद राजा के कार्यकाल के दौरान हुए बदलावों से जहां कुछ वर्ग असहज महसूस कर रहे थे, वहीं उनके कार्य की सराहना करने वाले भी कम नहीं थे। स्कं...